Posts

Showing posts from September, 2017

Ham Tum Hai is Pal Mein - हम तुम है इस पल में

Image
हम तुम है इस पल में और ये पल कभी बीत न जाए देखु तुम्हे सोचु तुम्हे इस पल में और ये पल कभी बिट न जाएन जाए तुझे प्यार से देखते रहे और तुजमें ही खो जाएखो जाए तेरी बातें तेरी यादें हमको रुलाये हँसाए , रुलाये हँसाए ये मेरे दिल की एक यही ख्वाहिश  के तेरे संग ही मुझको बिताने  हर लम्हे ज़िन्दगी के  ये मेरे दिल की एक यही ख्वाहिश  के तेरे संग ही है पुरे करने  हर सपने ज़िन्दगी के  काश ये पल यूँ ही थम जाए और इस पल में हम एक दूसरे में खो जाए खो जाए